Housefull 5 actor fees: हाउसफुल 5 में काम करने के लिए अक्षय कुमार से पूछा गया सवाल पर akshy ne ने दिया जवाब जनता पेट पड़कर हंसने लगी.
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर पब्लिक में एक्साइटमेंट बन चुका है. जैसे ही ट्रेलर के लांच होने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म का तगड़ा प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. इसके ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से पूछा गया कि इस फिल्म के लिए अक्षय ने कितनी फीस ली है?
अक्षय ने दिया मजाकिया अंदाज में जवाब ने सभी का अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया.उनका जवाब लोगों के बीच में विषय का चर्चा बन गया है.

अक्षय कुमार की फिल्म एक मल्टी स्टार फिल्म है जो इसे बहुत बड़े पैमाने में बनाया है फिल्म के ऊपर अच्छा पैसा भी लगाया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक व्यक्ति ने पूछ लिया कि उन्हें इस फिल्म के लिए कितने पैसे मिले हैं.अक्षय ने कहा,
अगर मैं इस फिल्म के लिए पैसे लिए होंगे तो मैं तुझे क्यों बताऊं?तू हमारा कोई भतीजा लगता है?मैं इस फिल्म के लिए बहुत अच्छे खासे पैसे लिए हैं.फिल्म का बजट भी बहुत हाई लेवल पर है.बहुत मजा आएगा आप लोग देखना जरूर आज खुशी का दिन है. मगर तुझे रेड डालने की क्या पड़ी है?
अक्षय कुमार के इस जवाब से सिर्फ हाउसफुल 5 की पूरी कास्ट हंसने लगी बल्कि सामने बैठे पब्लिक ही लोटपोट कर हंसने लगी.मगर सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दो तरह से रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि लोग ऐसे सवाल कैसे पूछ लेते हैं. कोई अपनी पर्सनल बातें क्यों शेयर करें?वही तो कुछ लोग अक्षय कुमार को ट्रॉल भी करने लगे बोल रहे हैं कि अक्षय बिना मजाक किए रह नहीं सकते किसी का मजाक उड़ाए बिना उनकी दिन कटती नहीं वे इस सवाल को टाल भी तो सकते थे ना.
चलो आगे की ओर बढ़ते हैं इसी इवेंट पर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नदिया वाला ने बताया कि हाउसफुल5 एक नहीं बल्कि कई सारी एंडिंग के साथ रिलीज किया जाएगा. ताकि लोग इस फिल्म के बारे में लंबे समय तक बातें कर सके.
प्रोड्यूसर का दावा है कि ऐसे कई सारे एंडिंग के साथ रिलीज होने पर यह दुनिया की पहली फिल्म होगी. जिसमें हर सिनेमा हॉल में हर थिएटर पर लोगों को अलग अलग एंडिंग मिलेगी.एक्टर फरदीन खान ने भी बताया कि इस फिल्म के एंडिंग के बारे में एक्टर्स लोगों को भी ठीक-ठाक से नहीं बताया गया. हाउसफुल 6 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. देखना होगा कि इस फिल्म को जनता से कैसा रिस्पांस मिलता है.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात किया जाए की हाउसफुल 5 के बाद उनकी कई सारी फिल्में आने वाली है. जिसमें से ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बांग्ला’ फिल्म भी शामिल है .पर इसके साथ हेरा फेरी 3 में बन रही है मगर परेश रावल के इस प्रोजेक्ट से निकल जाने के बाद चीज ठीक नहीं चल रही है.