Coolie: इस समय रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर माहौल सेट हो गया है. कुली इस साल के सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन चुकी है.कुछ मीडिया रिपोर्ट माने तो इस फिल्म के राइट्स करोड़ों में बिक रहे हैं इसकी बढ़ती पापुलैरिटी के कारण इस फिल्म के सबसे ज्यादा ओवरसीज के राइट्स बिके है.
यह फिल्म तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है.फिल्म मेकर्स ने कितने में बेची है राइट्स आईए जानते हैं?

डायरेक्टर लोकेश कनक राज और रजनीकांत की पहली कोलैबोरेशन फिल्म है कुली.इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार का भी कैमियो है.अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्टर्स भी शामिल है कैमियो करने के लिए इस फिल्म में.इस फिल्म को देखने के लिए जनता के बीच हड़का मत चुकी है.
क्योंकि इस फिल्म में बड़े-बड़े सुपरस्टारों के नाम जुड़े हुए हैं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके इंटरनेशनल राइट्स Ayngaran International डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खरीद लिया है. इस फिल्म के राइट्स 50 से 70 करोड रुपए में बाइक है.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म रजनीकांत की करियर की सबसे बड़ी फिल्म है यहां तक के 2.0 से भी बड़ी फिल्म है ये रजनीकांत की पिक्चर फिल्म jailer के राइट्स 35 करोड़ के बीच में बिके थे. यानी की जेलर फिल्म के राइट्स के दो गुना ज्यादा में बिके.