Jaat Advance Booking: सनी देओल की ‘जाट’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले ही दिन टिकटों की बरसात!

Jaat Advance Booking: सनी देओल की ‘जाट’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले ही दिन टिकटों की बरसात!

Jaat Advance Booking
Jaat Advance Booking: सनी देओल की ‘जाट’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले ही दिन टिकटों की बरसात!

बॉलीवुड न्यूज | अपडेटेड: भाई, सनी पाजी आए नहीं और टिकटें बिकनी शुरू हो गईं! जी हां, सनी देओल की धांसू एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ ने 8 अप्रैल से अपनी एडवांस बुकिंग का आगाज कर दिया है – और फैंस टूट पड़े हैं सीटों पर!


टिकट बुकिंग की झलक – सिर्फ पहले दिन में ही 48 लाख!

पहले ही दिन, फिल्म ने PVR, INOX, और Cinepolis जैसी टॉप नेशनल चेन में अच्छी-खासी कमाई कर डाली।

  • Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ हिंदी 2D फॉर्मेट में
    • 1,544 शो
    • 10,965 टिकटें
    • और कलेक्शन? ₹12.79 लाख!

लेकिन ये तो सिर्फ पब्लिक सेल है – ब्लॉक बुकिंग (यानि जो ग्रुप्स या डिस्ट्रीब्यूटर्स पहले से खरीद लेते हैं) को जोड़ें, तो अब तक की टोटल कमाई ₹48.04 लाख तक पहुंच चुकी है।


सनी देओल बनाम रणदीप हुड्डा – ये तो सीधी भिड़ंत है!

फिल्म में सनी देओल एक रॉ और रियल देसी हीरो के अवतार में हैं, जो अन्याय के खिलाफ लट्ठ लेकर खड़ा है।
दूसरी तरफ विलेन बने हैं रणदीप हुड्डा, जिनका लुक और एटीट्यूड देखकर लोग कह रहे हैं – “भाई ये तो स्टाइलिश खतरा है!”


फैंस का जोश हाई – सोशल मीडिया पर भी धमाका

  • ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है – #JaatOnFire
  • एक यूजर ने लिखा –

    “सनी पाजी की एंट्री मतलब बॉक्स ऑफिस पे गदर पार्ट-2 शुरू!”

  • एक और ने कहा –

    “रणदीप को देख के लग रहा है विलेन जीतेगा, पर फिर याद आया – सनी देओल है सामने!”


10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है ‘जाट’ – सीट बचानी है तो अभी बुक कर लो!

अगर आपने अब तक टिकट नहीं बुक की, तो जल्दी कर लो। नहीं तो फिर ‘हाउसफुल’ बोर्ड देखकर बाहर खड़े रहने की नौबत आ सकती है।


सनी देओल + एक्शन + रणदीप हुड्डा = Full Paisa Vasool!


आपने टिकट बुक की या नहीं? और किसके लिए ज़्यादा एक्साइटेड हो – सनी पाजी के पंच या रणदीप की स्मार्ट विलनी के लिए? नीचे कमेंट में बताओ और ऐसे ही फिल्मी धमाकों के लिए जुड़े रहो CinemaLovers.in के साथ!

Leave a Comment